शीतला माता के मंदिर में जात्रा के आयोजन में जुटे 84 गांव के श्रद्धालु - temple of sheetla mata
दंतेवाड़ा में साल 2020 में मानसून, अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शीतला देवी मां के सामने कृतज्ञता जाहिर करने के लिए 84 गांव के देवी-देवता परगना के रूप में मंदिर में जुटे थे. जात्रा हर साल अगहन महीने के अंतिम मंगलवार को मनाया जाता है.