अंबिकापुर: शंकर घाट में स्थित शिव मंदिर की स्थापना के हुए 50 साल पूरे - श्रद्धालुओं का तांता
सरगुजा: अंबिकापुर के शंकर घाट में स्थित शिव मंदिर की स्थापना के आज 50 वर्ष पूरे हुए हैं. साल 1971 में महाशिवरात्रि के दिन यहां भगवान शिव की स्थापना की गई थी. सुबह से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कतार में लग कर लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे. नेशनल हाइवे के किनारे मंदिर होने की वजह से सड़क में ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है. लिहाजा पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था भी संभालवी पड़ती है. साथ ही मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला और पुरुष को अलग अलग लाइन लगवाकर दर्शन कराया गया. महाशिवरात्रि के दिन शंकर घाट में इतनी अधिक भीड़ होती है की यहां मेला लग जाता है. विभिन्न प्रकार के सामानों की दुकानें लग जाती हैं. वहीं शहर के कुछ सामाजिक संगठन यहां आज के दिन भंडारे का आयोजन करते हैं. सुबह से शाम तक यहां भंडारे का वितरण होता है.