10 रुपये में 4 समोसे के लिए धमतरी का यह अड्डा है फेमस - famous samosa in dhamtari
समोसे का जिक्र होते ही मुहं में पानी आ जाता है. चौक-चौराहों पर आते-जाते तलते हुए समोसों की खुशबू आपको अपनी तरफ खींचती होगी, ऐसे में अगर गरमागरम समोसे वो भी सस्ते मिल जाएं, तो सोने पर सुहागा. तो आइए धमतरी के शांतनु साहू के ठेले पर, जहां महंगाई के इस जमाने में 10 रुपए में 4 समोसे मिल रहे हैं