मुंगेली में 4 तस्कर गिरफ्तार, 21 लाख का गांजा बरामद - मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुंगेली पुलिस ने घेराबंदी कर दो गाड़ियों से लाखों रुपयों का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो गाड़ियों में भारी मात्रा में गांजा भरकर चार लोग मुंगेली से होकर गुजरने वाले हैं. जिस पर तत्काल एक्शन में आते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने अपने टीम सहित मुंगेली बाईपास के पास पहुंचकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान गीधा तिराहा के पास दो कार को रोककर जांच की गई. दोनों गाड़ियों से 40-40 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे की कीमत 21 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है.