कोरबा में शिवरात्रि के दिन घर में निकला पांच फीट का लंबा सांप, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू - कोरबा की ताजा खबर
कोरबा शहर के समीप रिस्दी क्षेत्र में अभिषेक नामक व्यक्ति के घर महाशिवरात्रि के दिन 5 फीट लंबा धमना प्रजाति का सांप घुस आया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे मार डालने की सलाह दी. लेकिन अभिषेक तैयार नहीं हुए. उन्हें महाशिवरात्रि का ख्याल आया और फिर सर्प मित्र को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद सर्पमित्र जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे सांप का सफल रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में आजाद कर दिया
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST