रायगढ़ में रामनवमी की शोभायात्रा में राममय हुआ शहर - Tableaux taken out on Ram Navami in Raigarh
Shobha Yatra on Ram Navami in Raigarh: रायगढ़ में रामनवमी पर जय श्रीराम के नारों के साथ भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में सभी समाज के लोग अपनी-अपनी झांकी के साथ शामिल हुए. आयोजन समिति ने देश के 4 राज्यों से अलग-अलग नर्तक दलों को बुलाया. जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी लोगों का मन मोह लिया. रामनवमी के आयोजन में केरल आर्ट की 20 अलग-अलग भगवान की प्रतिमाएं शामिल थी. इसके अलवा बनारस से शिवलिंग का मूर्तिशिल्प जिसमे भगवान शिव और पार्वती के वेश में कलाकारों ने अपना प्रदर्शन दिखाया. श्री राम की शोभा यात्रा का रायगढ़ नटवर स्कूल से शहर के सभी चौक-चौराहे होते हुए रामलीला मैदान में समापन किया गया.शोभायात्रा में घर-घर भगवा छाएगा के नारे भी लगाए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST