Increasing crime in Raipur: रायपुर में अपराधी बेलगाम, जनता परेशान - raipur latest news
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध से रायपुरियन परेशान हैं. कभी चोरी तो कभी मारपीट के साथ ही चाकूबाजी की घटना से खौफजदा हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध पर लगाम नहीं कसा जा सका. बढ़ते अपराध को लेकर ETV भारत की टीम रायपुरियन्स के बीच पहुंची और बढ़ते अपराध पर उनकी राय जानने की कोशिश की. सुनिए क्या कहते हैं रायपुर के लोग.. (reaction of Raipurians on increasing crime )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST