Russia Ukraine Crisis News: यूक्रेन में फंसी जशपुर की प्रगति मिश्रा सकुशल घर लौटी - यूक्रेन में फंसी जशपुर की प्रगति मिश्रा
यूक्रेन में फंसी जशपुर की प्रगति मिश्रा सकुशल घर लौट आई है. लौटने के बाद प्रगति ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे अर्से से तनाव की खबरें आ रही थी. लेकिन किसी को भी युद्व के इतने गंभीर हालत तक पहुंचने की आशंका नहीं थी. जब रूस की सेना आसमान से बम बरसाने के साथ कीव के अंदर घुसने लगी तो शहर में अफरा-तफरी मच गई. पूरा शहर बम के धमाकों और टैंक के गर्जना से गूंजने लगा. उन्होंने यूक्रेन से सुरक्षित वापसी पर मोदी सरकार का आभार जताया है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST