धमतरी में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लोगों से 7 लाख रुपये की ठगी - धमतरी क्राइम न्यूज
पीड़ित डिवज कुमार साहू सहित अन्य लोगों ने बताया कि धमतरी शहर के रहने वाले चिरंजीव सिन्हा ने जल संसाधन और राजस्व विभाग में भृत्य और चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे की ठगी की है. वहीं पैसे लेने के महीनों बाद भी उनकी नौकरी नहीं लगी. बताया जा रहा है कि चिरंजीव सिन्हा ने जिले के 6 बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 7 लाख रुपये की ठगी की है. जब पीड़ितों ने उनसे पैसा वापस मांगा तो रकम वापस करने में चिरंजीव सिन्हा आनाकानी करने लगा. वही कोतवाली पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST