सूरजपुर के लफरी पिकनिक स्पॉट में युवक की डूबकर मौत - Surajpur latest news
सूरजपुर : अम्बिकापुर से लफरी में पिकनिक मनाने आए चार दोस्तों में से एक दोस्त की पानी मे डूबकर मौत होने से क्षेत्र में शोक का माहौल बन (youth drowned in Lafri picnic spot of Surajpur) गया. 40 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक स्थित लफरी पिकनिक स्पॉट में आया हुआ था. जहां पिकनिक स्पॉट के जलप्रपात के नदी में शब्बीर नहाने गया और तेज बहाव में डूब गया.जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और नगर सेना की टीम ने चार घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया.जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल ओड़गी पुलिस जांच में जुटी हुई है.वहीं क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है.Surajpur latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST