Kanker: छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने पर युवक कांग्रेस ने कांकेर में मचाया हंगामा - युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अमन मंडावी
कांकेर: प्रदेश में ट्रेनों को रद्द करने के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने कांकेर में हंगामा मचााया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद मोहन मंडावी के निवास का घेराव किया. मोदी सररकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अमन मंडावी और कांकेर युवा कांग्रेस अध्यक्ष खोमेंद्र उइके ने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्रदेश में लगातार 20 से जादा ट्रेनें रद्द की गई है. करीब 60 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छुट्टियों में लोग घर को नहीं जा पा रहे हैं. यह सब केंद्र सरकार की लापरवाही से हुआ है.
भाजपा के सांसद मोहन मंडावी के निवास को घेराव करके उनको जगाने का काम युवक कांग्रेस ने किया है. सांसद को इस समस्या की जानकारी होने के बाद आज तक केंद्रीय मंत्री से किसी भी तरह की कोई पहल नहीं की गई है. जो चिंता की बात है.