छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर में बीजेपी लीडर नितीन नबीन का विरोध, युवा कांग्रेसियों ने फूंका पुतला - effigy of bjp leader nitin nabin

By

Published : Nov 3, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

बिलासपुर में छत्तीसगढ़वाद और भारतीयतावाद को लेकर छिड़ी बहस के बीच छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का मुद्दा गरमा गया है. कांग्रेस इसे लेकर हमलावर हो गई है.नितीन नबीन के बयान का चौतरफा विरोध शुरू हो गया (effigy of bjp leader nitin nabin ) है. इसी कड़ी में बयान के विरोध में बिलासपुर में युवक कांग्रेस ने भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितीन नबीन का पुतला दहन कर जमकर विरोध जताया. युवक कांग्रेस ने नेहरू चौक में भाजपा नेता का पुतला (youth Congress burnt effigy of bjp leader )फूंका. इसके साथ ही युवक कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवक कांग्रेस ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की. युवा कांग्रेसियों ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे. भाजपा नेता जब तक प्रदेश की जनता से माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.bilaspur latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details