छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एसईसीएल की लापरवाही से गई एक युवक की जान

ETV Bharat / videos

Surajpur crime news: सूरजपुर के एसईसीएल खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत ! - Surajpur crime news

By

Published : Mar 19, 2023, 11:10 PM IST

सूरजपुर: एसईसीएल की लापरवाही की वजह से सूरजपुर में एक युवक की जान चली गई है. रामानुजनगर थाना क्षेत्र स्थित आमगांव खदान में कोयला लोड करते समय एक मजदूर भारी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद एसईसीएल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन और ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ.

शनिवार को आमगांव खदान में मजदूर बृजभूषण एसईसीएल के कोयले को ट्रकों में लोड करा रहा था. इसी दौरान कोयला लोड करने वाले पेलोडर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक बृजभूषण को कुचल दिया. जिसकी वजह से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं एसईसीएल प्रबंधन इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल यह जांच का मुद्दा है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details