bilaspur latest news: रील बनाने के चक्कर में छत से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी सरकंडा पुलिस - सरकंडा थाना क्षेत्र
बिलासपुर: बिलासपुर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले युवक की रील बनाने के दौरान छत से गिरने पर मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान आशुतोष साव के रूप में हुई है. जो जांजगीर चांपा का रहने वाला था. वह सरकंडा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. वह साइंस कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था. शुक्रवार को क्लास खत्म करने के बाद युवक आशुतोष साव और उसके दोस्त कॉलेज की छत पर चढ़ गए. इसी दौरान रील बनाने के लिए आशुतोष के दोस्त मोबाइल लेकर आ गए. आशुतोष के दोस्त युवक का रील बना रहे थे. तभी युवक छत से कूदने की एक्टिंग करने लगा और उसका पैर फिसल गया. युवक जमीन पर सिर के बल गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में केस दर्ज कर सरकंडा पुलिस जांच कर रही है. एक बार फिर रील की सनक ने एक युवक की जान ले ली. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि इस तरह की सनक मे आप न पड़े. क्योंकि जान है तो जहान है. रील बनाने के लिए या सेल्फी लेने के लिए किसी तरह का जोखिम न उठाएं. क्योंकि जान कीमती है.