अम्बिकापुर में दीपावली के दिन हाईवोल्टेज ड्रामा, बरगद के पेड़ पर चढ़ा युवक - नगर निगम अम्बिकापुर
अम्बिकापुर में आज दीपावली के दिन सभी लोग त्यौहार के काम काज में व्यस्त थे. तभी अचानक एक व्यक्ति चौपाटी के पास स्थित बरगद के पेड़ पर चढ़ गया. इस ड्रामे से आस पास हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले पेड़ के उपर से लगी बिजली के तार का करंट बंद करने अम्बिकापुर बिजली विभाग को फोन किया. इसके बाद पुलिस और नगर निगम अम्बिकापुर की टीम को जानकारी दी. काफी देर तक मशक्कत करने के बाद युवक को पेड़ से उतारा जा सका. फिलहाल मेडिकल जांच के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. young man did high voltage drama in Ambikapur. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST