International Yoga Day 2023: कोंडागांव में प्रशासन के लोग और आम जनता ने ऐसे मनाया योग दिवस
कोंडागांव:कोंडागांव में अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी ने आम लोगों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया. सामुदायिक भवन में 200 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी. साथ ही कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है. स्वस्थ मन और निरोगी काया से जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है. इसके लिए हम सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास को अपने जीवन में ढालना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि योग हमारे तन और मन को स्वस्थ बनाता है. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने लोगों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं, शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों सहित अन्य ने इसमें हिस्सा लिया. इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायालय में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.