GPM: नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गौरेला की यशिता कश्यप ने जीता गोल्ड - गौरेला की यशिता कश्यप
जीपीएम:दिल्ली में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कराटे प्रतियोगिता में जीपीएम के गौरेला की रहने वाली यशिता कश्यप ने गोल्ड मैडल जीता है. देवेंद्र यादव, आदि साहू और कौशलेंद्र ने ब्रांज मैडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया है. बुधवार को पूरी टीम वापस लौटी है. शानदार सफलता के बाद टीम की वापसी पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बच्चों के परिजनों ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया.
दिल्ली में नेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में देशभर से 1500 खिलाड़ियों ने कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ ने चार स्वर्ण पदक जीते. एक स्वर्ण पदक गौरेला की रहने वाली यशिता कश्यप ने जीता. देवेंद्र यादव, आदि साहू और कौशलेंद्र ने ब्रांज मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है.