MCB: साइकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले यश सोनी, सीएम से मुलाकात करके देंगे फीडबैक - जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़
एमसीबी: यश सोनी ने अपनी सायकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण की शुरुआत राजनांदगांव से की थी. यश सोनी साइकिल यात्रा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लोगों से मिलेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं और सरकार की असफलताओं के बारे में जानकारी लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगे.
मुख्यमंत्री को देना चाहते हैं फीडबैक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यश सोनी प्रदेश में चल रहे योजनाओं की फीडबैक देना चाहते है. इसी क्रम में मंगलवार को एमसीबी के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. वहां उन्होंने मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह से मुलाकात की और पुलिस के अच्छे कामों की सराहना की. यश सोनी राजनांदगांव से 1 अप्रैल को निकले हैं. जहां से खैरागढ़, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का दौरा कर मनेन्द्रगढ़ पहुंचे हैं. वह गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे है. हालांकि अब तक यश ने 51 बार राजधानी स्थित सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश कर चुके हैं.