CM Baghel Durg Visit: दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल, यादव समाज ने किया भव्य स्वागत
दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर थे. यहां सीएम छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए. यादव समाज के लोगों ने पारम्परिक तरीके से सीएम भूपेश का स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव भी सम्मेलन में शामिल हुए.
"छत्तीसगढ़ के विकास में यादव समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. यादव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी गौ सेवा करती आ रही है. गौ सेवक के तौर पर समाज की देशभर में खास पहचान है. आज पशुपालक किसानों की संख्या कम होने से गांव में गौठान कम हो रही है. सरकार इस पर ध्यान देते हुए गौ माता की सेवा करने के लिए गांवों में गौठान को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने गोबर को महत्व देने को लेकर गोठान में गोबर खरीदी का काम शुरू किया.आज गोबर बेचकर आदमी अपने सपने साकार कर रहा है." - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यादव समाज को दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने में सहायक बताया. मुख्यमंत्री ने समाज के मांगों का जिक्र करते हुए पाटन में सामाजिक भवन के निर्माण करने की बात कही.