छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kawardha: बिहान योजना की सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रोरेट, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 27, 2023, 9:32 PM IST

बिहान योजना की सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रोरेट

कवर्धा:ग्रामीण स्तर में बिहान कैडर्स योजना अंतर्गत कार्य करने वाली महिलाएं सोमवार को बड़ी संख्या में कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंची. उन्होंने कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे को तीन सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. बिहान की महिलाओं की मांग है कि उन्हें सरकार द्वारा नियमितिकरण किया जाए. साथ ही महिलाओं को मानदेय बढ़ा कर दस हजार रुपए मासिक शासन द्वारा दिया जाए. हांलाकि कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी सैकड़ों महिलाएं वापस लौटी गई हैं.

तीन सुत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन:  बिहान कैडर्स योजना कीमहिलाओं का कहना है कि "उनके द्वारा सरकार की सभी योजना और ग्रामीण स्तर में सरकार की सभी योजना को जनता तक पहुंचाने और लोगों को उसका लाभ दिलाना, घर बैठे निरासी पेंशन और विधवा पेंशन जैसे बैंक से मिलने वाली राशि को घर बैठे उपलब्ध कराया जाता है. जमीनी स्तर में वह सभी महिलाएं काम करते हैं, लेकिन शासन द्वारा उन्हें उनकी मेहनत का सही मेहनताना नहीं मिल पा रहा है. इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर आज सभी महिलाएं कवर्धा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपीं हैं."
 

शासन को भेजी जाएगी मांग:मामले में कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि "बिहान कैडर्स योजना की महिलाओं ने कवर्धा कलेक्टर कार्यालय और कवर्धा जिला पंचायत कार्यालय आकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. उनकी मांग शासन स्तर का है, इसे शासन को भेजा जाएगा और उपर से जो भी जवाब आएगा, उसका पालन किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details