छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिहान कैडर की महिलाओं का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Kawardha: बिहान कैडर की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव - नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग

By

Published : Apr 5, 2023, 6:43 PM IST

कवर्धा: जिले में बिहान कैडर योजना की हजारों महिलाओं ने कलेक्टर कार्यकाल के पास हल्ला बोला है. अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद नियमितीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी महिलाओं ने कवर्धा कलेक्टर कार्यकाल गेट के समाने बैठकर चक्काजाम कर दिया है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक विरोध में बैठे रहने की जिद पर सभी महिलाएं अड़ीं हुई हैं.



कवर्धा कलेक्ट्रेट गेट पर हड़ताल जारी: संगठन की अध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी ने बताया कि "राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान कैडर योजना से जुड़कर काम करने वाली महिलाएं घर परिवार छोड़कर गांव गांव पहुंच रहीं है. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाती है. इससे सरकार की योजना आम लोगों तक पहुंचती है. इसके एवज में सरकार की ओर से हमें मानदेय के रुप में मात्र 1500 रुपये दिया जाता है, जोकि बेहद कम है. सरकार को कई बार ज्ञापन देकर मानदेय पढ़ाने और नियमितिकरण करने की मांग की गई है, लेकिन सरकार मांगों को कोई महत्व नहीं दे रही है."

चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन: 25 अप्रैल को बिहान की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था. हम सभी 1 अप्रैल से काम बंद कर पांच दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए थे. लेकिन पांच दिनों बाद भी सरकार से कोई जवाब नहीं मिला, तो आज बिहान कैडर योजना की महिलाएं कवर्धा कलेक्ट्रेट गेट में हड़ताल पर बैठी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details