Elephant Attack: गरियाबंद में हाथी के हमले में महिला की मौत, हाई अलर्ट पर वन विभाग
गरियाबंद: गरियाबंद में हाथी मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हाथी रिहायशी इलाके में आ गया और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया.हाथी ने एक बार फिर एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. बोरिद में तड़के सुबह शौच के लिए पास के खेत में गई महिला को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला. मृतक महिला का नाम खोरबहरिन सोनकर है. उसकी उम्र 50 वर्ष है.
हाथी के हमले के बाद से लोगों में गुस्सा: घटना के बाद ग्रामीण काफी गुस्से में है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के क्षेत्र में पहुंचने की सूचना वन विभाग को थी ही नहीं. किसी तरह की सूचना गांव में नहीं दी गई. फिंगेश्वर वन विभाग के रेंजर ने बताया कि गरियाबंद के फिंगेश्वर शहर में शुक्रवार रात 2 बजे एक दंतैल हाथी बस स्टैंड होते हुए दर्रीपार ईंट भट्टा पहुंच गया था. हाथी के पीछे हाथी मित्र लगाए गए थे. झाड़ियों की वजह से हाथी का मूवमेंट इस दिशा में हो गया जिसकी जानकारी नहीं लगी. हाथी के यहां पहुंचने की संभावना नहीं थी. जिससे क्षेत्र में अलर्ट नहीं किया गया. इसी बीच हाथी ने महिला को कुचल दिया.
वन विभाग ने हाई अलर्ट घोषित किया: हाथी के हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हाथी के हमले में अब तक गरियाबंद जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा साल 2022 से 2023 के बीच का है. अब वन विभाग ने गरियाबंद में हाई अलर्ट घोषित किया है.