Jagdalpur News: 72 घंटे से नहीं मिला पानी, गुस्साए वार्डवासियों ने किया चक्काजाम
जगदलपुर: इस भीषण गर्मी में बीते 72 घंटों से पीने के पानी के लिए परेशान वार्डवासियों ने शनिवार को जगदलपुर चित्रकोट रोड पर चक्काजाम किया. आंदोलनकारियों ने खाली बर्तन बजाते हुए जमकर नारेबाजी की है. वार्डवासियों के इस प्रदर्शन को भाजपा का समर्थन मिला है.
महिला वार्डवासी रेशमा राव ने बताया कि "पिछले 3 दिनों से वार्ड में पानी नहीं आ रहा है. जिसको लेकर लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत और मांग किया गया. लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी सुध नहीं ली. यही कारण है कि उन्हें मजबूरी में सड़क पर उतरकर अपनी मांग रखनी पड़ी. पानी सप्लाई मार्ग में एक छोटा सा वॉलप टूट गया है. जिसकी कीमत लगभग 500 की है. इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा है. यही कारण है कि वार्डवासी पिछले 3 दिनों से पानी के लिए परेशान हैं. नगर निगम के पीएचई के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी बातचीत की गई लेकिन उन्होंने केवल 1 दिन पानी का टैंकर भिजवाया. जिसमें किसी वार्डवासी को पानी की पूर्ति नहीं हुई."
भाजपा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि "शहर के रामराज गली के झुग्गी बस्ती में 25 से 30 परिवार निवासरत है. जो पिछले 72 घंटे से पानी के लिए परेशान है. इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त से मोबाइल फोन के माध्यम से उनकी बातचीत हुई. आयुक्त का कहना था कि वह 12:00 तक वहां पहुंच कर समस्या का समाधान करेंगे. लेकिन समय बीतता गया और अधिकारी वार्ड तक पहुंचे ही नहीं. इस दौरान आयुक्त को लगभग 15 कॉल लगाया गया, लेकिन कॉल का जवाब भी आयुक्त के द्वारा नहीं दिया गया. जिसके बाद वार्ड वासियों ने नगर निगम व अन्य जिम्मेदारों गूंगे बहरो तक अपनी समस्या को पहुंचाने के लिए खाली बर्तन बजाने लगे. और चित्रकोट मार्ग में चक्का जाम किया गया. जिसके बाद जिम्मेदार पहुंचे और उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने और पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. जिस पर वार्डवासियों ने अपना प्रदर्शन बंद कर दिया." इस अव्यवस्था के खिलाफ वार्डवासी सड़कों पर उतर गए हैं.