बिलासपुर में हार्वेस्टिंग मशीन से हटाई जा रही नदी तालाब की जलकुंभी - Water hyacinth
बिलासपुर:अरपा नदी और तालाबों समेत शहर के सभी जलस्रोतों से जलकुंभी की सफाई का काम शनिवार से शुरू हो गया. पहले चरण में वीड हार्वेस्टिग मशीन से अरपा छठघाट की जलकुंभी की सफाई शुरू कर दिया गया है. शनिवार को मेयर रामशरण यादव ने मशीन की पूजा-अर्चना सफाई के कार्य का शुभारंभ किया. शहर के तालाबों और नदी से जलकुंभी की सफाई करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने दिल्ली की कंपनी मेसर्स क्लीन टेक इंफ्रा से करार किया है. कंपनी ने ठेका मिलने के बाद 40 फीट लंबी, 15 फीट चौड़ी एक्वा वीड हार्वेस्टर मशीन को पुणे से एक बड़े वाहन में शहर मंगाया है. इस मशीन से पहले अरपा छठ घाट को जलकुंभी से मुक्त किया जाएगा, बाद में तालाबों की सफाई की जाएगी.
वीड हार्वेस्टिंग ऐसे करती है काम:वीड हार्वेस्टिग मशीन बड़ी तेजी से जलकुंभी साफ करने का काम करती है. पानी पर फ्लोट करते हुए मशीन जलकुंभी बटोरती है और उसे पीछे फेंक देती है. इस कचरा को ट्रॉली में जमा कर लिया जाता है. फिर उसके बाद ट्रक के माध्यम से ट्रॉली को ग्राउंड भेज दिया जाता है. इस मशीन की खास बात यह है कि यह मशीन 2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 7 फीट चौड़ाई में जलकुंभी निकालने का कार्य करती है. 3 माह छोड़कर मशीन 8 घंटे रोज काम करेगी. इससे बिलासपुर में जल प्रदूषण पर बी लगाम लग सकेगा.