छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

ETV Bharat / videos

Dhamtari: समस्याओं को लेकर वार्डवासियों का निगम पर फूटा गुस्सा, निगम के सामने किया प्रदर्शन - नगर निगम धमतरी आयुक्त विनय पोयाम

By

Published : Mar 24, 2023, 9:55 PM IST

धमतरी: शहर के वार्डवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धमतरी नगर निगम क्षेत्र का घेराव कर दिया. शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा पार्षदों के साथ वार्डवासियों ने निगम के सामने नारेबाजी की. इस दौरान धमतरी निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि "वार्डवासियों की समस्या का समाधान किया जाएगा." 
 


वार्डवासियों ने धमतरी निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन: वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों के आवेदन में कहा गया कि "मंकेश्वर वार्डवासी, नगर निगम धमतरी को सभी प्रकार के टैक्स का भुगतान करते हैं, जिससे हमारा शहर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. लेकिन दुर्भाग्य से हमारे वार्ड को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. वार्डवासी गंदे नालियों और मच्छरों का सामना कर रहे हैं. सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, सड़कें जर्जर हो चुकी है. वार्ड वासियों ने मांग की है की सड़क का निर्माण किया जाए, बोर खनन कर पानी टंकी लगाया जाए, वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाए. 


समस्याओं का जल्द होगा निराकरण: नगर निगम धमतरी आयुक्त विनय पोयाम का कहना है कि "वार्डवासियों ने सड़क, नाली और पेयजल के लिए आवेदन दिया है. उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था अच्छी चल रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details