gaurela pendra marwahi: चलती बाइक पर शराबखोरी, वीडियो वायरल - चलती बाइक पर शराबखोरी
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सुरक्षित यातायात के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं. बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग हैं, जो लगातार नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा एक वीडियो में देख ने को मिल रहा है. कैमरे में कैद दो बाइक सवार युवक अपने हाथों में शराब की बोतल पकड़े शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.
चलती बाइक पर शराबखोरी कर रहे थे युवक: जीपीएम में पेंड्रा मुख्यमार्ग पर दुबटिया कोटमी पहुंच मार्ग के बीच का वीडियो बताया जा रहा है. वाडियो में बाइक सवार दो युवक चलती बाइक पर शराबखोरी कर रहे थे. साथ ही बाइक को सड़क पर फर्राटे से दौड़ा रहे थे. दोनों युवक शराब के नशे में चूर थे, ऐसी हालत में यह अपने साथ साथ दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे थे. इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद दोषी युवकों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, यह देखने वाली बात होगी. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.