Viral Video of Drunk Policeman: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने ट्रक ड्राइवर से की गाली गलौज, वीडियो वायरल - नशे में धुत पुलिसकर्मी
एमसीबी: मनेंद्रगढ़ से नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वर्दी पहने स्कूटी पर सवार पुलिसकर्मी मीना बाजार के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक से नशे की हालत में गाली गलौज करता दिख रहा है. वह नशे में है, इसकी पुष्टि भी वह खुद कर रहा है. पुलिसकर्मी ये कह रहा है कि उसने दारू पी रखी है. उक्त पुलिसकर्मी ने ट्रक चालक से बार-बार यह पूछ रहा है कि उसे कहां जाना है. इस पर ट्रक चालक डीजल डलवाकर बुढ़ार जाने की बात कह रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी ट्रक चालक को ट्रक से बाहर बुला रहा है. पुलिसकर्मी कह रहा है कि "थाना जाना है क्या, दारू पीकर आया हूं भाई. ट्रक को थाना में खड़े करवाउंगा, जिसका 4-5 हजार रुपए लगेगा. तुम लोग सीट बेल्ट नहीं पहने हो." इसके बाद पुलिसकर्मी चालक को गाली देते हुए गाड़ी घुमाने की बात कहता है. फिर गुस्से से उसने ट्रक के दरवाजे को जोर से बंद कर दिया. बहरहाल इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.