छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बालोद में भालू

ETV Bharat / videos

Balod News: बालोद में भालू के दौड़ने का वीडियो वायरल, लोगों में खौफ - Viral Video

By

Published : Mar 15, 2023, 4:38 PM IST

बालोद:जिले के धर्म क्षेत्र से एक भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दल्ली राजहरा माइंस क्षेत्र में भालू मिलने से माइंस श्रमिकों में खौफ है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो माइंस का ही है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो माइंस के नाम से ही वायरल हो रहा है. माइंस से जुड़े लोगों ने बताया कि "जिस तरीके की संरचना खदान की दिख रही है, वह राजहरा माइंस की हो सकती है. आए दिन जंगली जानवर यहां दस्तक देते रहते हैं. इसलिए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यहां पर दिख रहा भालू माइंस का नहीं है. क्योंकि दल्ली राजहरा जंगलों से घिरा हुआ है और कई बार ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं. माइंस से लगे शहर में इन जंगली जानवरों का प्रवेश नहीं होता, लेकिन माइंस में हजारों श्रमिक काम करते हैं, जिनके दिलों में भालू का खौफ बैठ गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details