Viral Video of Balrampur: नशे में धुत टीचर का डांस करते वीडियो वायरल, 26 जनवरी को शराब पीकर पहुंचा था स्कूल
बलरामपुर:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक शराबी टीचर का है. बताया जा रहा है गणतंत्र दिवस के दिन टीचर ने ये करतूत की. जो अब वायरल हो रही है. गणतंत्र दिवस पर जिन्हें सबसे ज्यादा शालीनता दिखानी चाहिए. वे ही शराब के नशे में झूमते नजर आए.
MCB collector PS Dhruv dance: एमसीबी कलेक्टर पीएस ध्रुव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गणतंत्र दिवस पर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर:वीडियो में शराब के नशे में झूमते शिक्षक का नाम अजय साहू है. जो रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम ओरंगा में माध्यमिक शाला में पदस्थ है. 26 जनवरी को स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक और बच्चे पहुंचे थे. इसी दौरान शराबी टीचर स्कूल पहुंचा और स्कूल के कैंपस में ही डांस करने लगा. टीचर की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने कितनी शराब पी होगी. स्कूल में पढ़ाने वाले मास्टर की इस हरकत को देखकर बच्चे सहित गांव वाले और दूसरे शिक्षक भी दंग रह गए. इसी दौरान किसी ने शराबी टीचर के डांस का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
Bilaspur Viral News : खिलाड़ियों के मारपीट का वीडियो वायरल
26 जनवरी को बिलासपुर के मस्तूरी विकास खंड के जुनवानी में हेड मास्टर रामसागर कश्यप का शराब पीकर गांव में हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया था. शराबी संकुल प्रभारी गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और ग्रामीणों पर अभद्र टिप्पणी करने लगा था. गांव वालों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की.