Bilaigarh News: डाक्टर बोले दवा नहीं दुआ से ठीक होगी बीमारी, वीडियो वायरल
बिलाईगढ़:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष टंडन ने मरीज के पर्ची पर चर्च जाने की सलाह लिख दी, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में CMHO ने स्वास्थ्य कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
मंगलवार को एक 80 साल की बुजुर्ग महिला भटगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंची. डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला को बाहर से इंजेक्शन और बोतल लेकर आने को कहा. इस पर महिला ने पैसे न होने की वजह से बाहर से इंजेक्शन और बोतल नहीं खरीद पाने की बात डॉक्टर से कही. इसके बाद डॉक्टर ने महिल की पर्ची पर भटगांव चर्च जाने की बात लिख दी और दावा किया कि वहां जाने से सब ठीक हो जाएगा.
लेकिन बुजुर्ग महिला अनपढ़ थी. उसने पर्चा भाजयुमो के अध्यक्ष ठाकुर को पढ़वाया. चर्च जाने की बात पर भाजयुमो कार्यकर्ता पूरे दल बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डाक्टर ने कहा कि "मैंने गलती से लिख दिया था. मुझे लगा शायद वहां जाने से तबीयत सही हो जायेगी." इस संबंध में बुजुर्ग महिला ने बातचीत में सीधे तौर पर डाक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा की मैं इलाज के लिए गई थी, लेकिन मेरा इलाज नहीं किया.
(ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.)