Water Shortage In Rajnandgoan: राजनांदगांव में ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन, पानी की किल्लत पर फूटा गुस्सा - डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय का घेराव
राजनांदगांव: राजनांदगांव में ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ तहसील कार्यालय का शुक्रवार को घेराव किया है. पानी की समस्या से जूझ रहे डोंगरगढ़ के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के सामने मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत मुड़पार गांव के ग्रामीण जेसीसीजे प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा लगाए बेरिकेड्स को भी हटाने की कोशिश की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झूमाझटकी भी हुई.
इसके बाद काफी देर तक ग्रामीण मटका लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों की मानें तो गांव में पानी की टंकी तो है. लेकिन बोर नहीं है. यही कारण है कि भीषण गर्मी में भी यहां के तालाब सूख जाते हैं. हर दिन यहां के ग्रामीणों को पेयजल और निस्तारी जल के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है. इसलिए आज भारी संख्या में जेसीसीजे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. जल्द समस्या खत्म न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
गांव वालों ने कहा कि अगर प्रशासन आने वाले दो चार दिनों में हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है. तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. हम राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेंगे. नायब तहसीलदार विजय साहू ने बताया कि पीएचई विभाग को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीणों की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए.
अब देखना होगा कि मुड़पार गांव के लोगों की पानी की समस्या का समाधान कब होता है. कब जाकर लोगों को साफ पानी मिलता है. या इसके लिए फिर सड़क पर लड़ाई लड़ने की नौबत आएगी. ये तो वक्त बताएगा