VIRAL VIDEO: चाकू धार करते हुए बिलासपुर विधायक का वीडियो वायरल - बिलासपुर विधायक का चाकू धार करते वीडियो
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय का 1 दिन पहले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक के चाकू धार करते हुए दिखाया गया है. इसमें विधायक शैलेश पांडेय चाकू धार करने वाले की जगह पर बैठकर खुद ही चाकू धार कर रहे हैं. दरअसल शनिवार के दिन शैलेश पांडेय भारत जोड़ों यात्रा के तहत वार्ड नंबर 32 में भ्रमण कर रहे थे. वार्ड नंबर 32 का क्षेत्र गोल बाजार आता है जहां पर चाकू धार करने की दुकान है. जब विधायक शैलेश पांडेय वहां से गुजर रहे थे, तभी चाकू धार करते हुए दुकानदार को देखते हुए विधायक को भी चाकू धार करने का मन हुआ और वे दुकानदार को हटाकर उसकी जगह खुद ही चाकू धार करने बैठ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वायरल वीडियो पर अब लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST
TAGGED:
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय