छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सफाई कर्मी की मधुर आवाज हुई वायरल

ETV Bharat / videos

Raipur : गीत गाते हुए सफाईकर्मी का वीडियो वायरल - viral video raipur

By

Published : May 12, 2023, 3:43 PM IST

रायपुर :सोशल मीडिया ने कई लोगों को जिंदगी बदल दी है. चाहे वो 'बसपन का प्यार' गाने वाले सहदेव दिरदो हो या फिर लता के गाने गाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाली कोलकाता की रानू मंडल. इन सभी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए. नतीजा ये हुआ कि सभी ने नेम और फेम दोनों कमाए. राजधानी रायपुर में इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सफाईकर्मी हाथों में झाड़ू थामकर मधुर गाने गा रहा है. 

कौन है गीत गाने वाले शख्स :हाथों में झाड़ू पकड़कर गाना गा रहे शख्स का नाम राकेशदीप है. जो पेशे से सफाईकर्मी हैं. राकेश की आवाज इतनी मधुर है. जो भी इनके गाने को सुनता है वो दो पल के लिए वहीं ठहर जाता है. इन्हींं में से एक शख्स ने राकेश का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब राकेश की आवाज छत्तीसगढ़ के हर मोबाइल में सुनाई दे रही है. जिस गीत को राकेशदीप गा रहे हैं, उसे मोहम्मद रफी ने आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details