उपराष्ट्रपति मिमिक्री विवाद: कोरिया में राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे - उपराष्ट्रपति मिमिक्री विवाद
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 10:06 PM IST
कोरिया:पूरे देश में इस समय राहुल गांधी का विरोध हो रहा है. हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति मिमिक्री मामले में राहुल को पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर राहुल गांधी का पुतला भी फूंका गया. छत्तीसगढ़ में भी इस विरोध का असर देखने को मिल रहा है. कोरिया जिले के बैकुंठपुर और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का विरोध किया गया है. विरोध में राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका गया.
राहुल और कल्याण मुर्दाबाद के लगे नारे:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने विरोध जताया है. गुरुवार को कोरिया जिले के नगर पालिका परिसर में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने पुतला फूंकने के दौरान राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
ये है मिमिक्री मामला:दरअसल, मंगलवार को सदन के बाहर कई विपक्षी सांसद खड़े थे. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीश धानखड़ की मिमिक्री की थी. बीजेपी का आरोप है कि वीडियो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बनाया था. इस वीडियो को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी नेताओं की ऐसी हरकत को गलत बताया था. इसी मामले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए दोनों का जमकर विरोध कर रहे हैं.