Unique protest of Anganwadi workers in kanker नगाड़ा और फाग गीत गाकर जताया विरोध
कांकेर : जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक महीने से भी ज्यादा वक्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन में चले जाने से बच्चों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन सहित दूसरे काम बुरी तरह प्रभावित हैं. आंदोलन की राह अपना चुके कार्यकर्ता अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक डटे रहने की बात कह रहे हैं. होली त्यौहार नजदीक आ चुका है. ऐसे में आंदोलकारी कार्यकर्ताओं ने फाग गीत गाकर नंगाड़ा बजाते हुए अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि सरकार होली से पहले उनकी मांगें जरूर मान लेगी.
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप :आंगनबाड़ी संघ ब्लॉक प्रमुख कमलेश्वरी दुर्गे ने कहा कि '' हम सरकार को जगाने के लिए कई तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोग 32 दिन से हमारी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोग अपने पेट की खातिर लड़ रहे हैं. भूख का दर्द सरकार नहीं समझ रही है. जब सरकार बनाने की बारी थी तो 56 दिन से हड़ताल में बैठे थे और वादा कर के गए थे. आज जब सरकार बन गई तो हमसे किया गया वादा भी भूल गई.''
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत के खबर का असर, जिला अस्पताल में खुला पुलिस सहायता केंद्र
त्यौहार में कार्यकर्ताओं के हाथ हैं खाली:हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि '' 32 दिनों से छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से बात करने नहीं पहुंचा है. 32 दिनों से हड़ताल की वजह से सभी कार्यकर्ताओं का हाथ खाली हो चुका है. दो सप्ताह बाद होली का त्यौहार है. आज नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शायद नगाड़ों की आवाज सरकार तक पहुंच जाए. होली का त्यौहार नजदीक है. लेकिन सरकार गरीब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं कर रही है. एक महीने से आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है. गांव के बच्चे और पालक पूछते है कि आंगनबाड़ी केन्द्र कब खुलेगा.''