छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

fighting in Bilaspur DJ Rally: बिलासपुर में डीजे रैली के दौरान दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट - चकरभाठा थाना क्षेत्र में डीजे रैली

By

Published : Jan 27, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

बिलासपुर:चकरभाठा थाना क्षेत्र में डीजे रैली के दौरान युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद युवक आपस में लाठी डंडे और लात घूसों से जमकर मारपीट करने लगे. युवकों का हंगामा करने का वीडियो सामने आया है. फिलहाल पुलिस डीजे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. 

आखिर किस वजह से हुई मारपीट:बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवकों के दो गुटो ने रैली निकाली थी, जिसमें से एक गुट नयापारा चौक तरफ से मेन रोड चकरभाठा मार्केट की तरफ जा रहा था. तो दूसरा गुट ओवरब्रिज से नयापारा चौक की तरफ जा रहा था. इसी बीच दोनों गुटों के युवकों ने डीजे पर नाचते गाते आमने-सामने हो गए और विवाद हो गया. जिसके बाद मारपीट शुरु हो गई. 

क्या कहती है पुलिस: चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि "डीजे में गए युवक ज्यादा भीड़ दिखाने से लिए दोनो गुट आपस में उलझने लगे. इस दौरान युवक आपस में एक दूसरे को उकसाते हुए झुमा झटकी करने लगे. इसको देखकर पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को समझाइश दी. इस बीच पुलिस जवानों ने भीड़ को किसी तरह वहां से भगाया, जिसके बाद दोनों पक्ष के डीजे को जब्त कर थाने में लाया गया है. दोनों पक्ष के युवकों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है."

यह भी पढ़ें:  Shani Ast 2023: 31 जनवरी को शनि होंगे अस्त, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान

पहले भी डीजे के लिए हुआ था शहर में विवाद:शहर में कुछ महीने पहले बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान भारी बवाल हुआ था. डीजे बजाते हुए दुर्गा विसर्जन करने के दौरान युवकों के गुटों में किसी बात को लेकर बवाल हो गया और लोग मारपीट करते हुए में डीजे में तोड़फोड़ करने लगे थे. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की थी.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details