धमतरी में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
धमतरी: अछोटी गांव में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई है. दोनों लड़कियां तालाब में नहाने गई थी. तभी यह हादसा हुआ. 10 साल की आस्था निर्मलकर और 13 साल की शिवानी साहू तालाब में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हुईं और डूब गईं. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहने पानी में चली गई. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. गांव वालों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली. मौके पर ग्रामीण पहुंचे और दोनों लड़कियों को तालाब से बाहर निकाला गया. फिर उन्हें पास के सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. धमतरी में तालाब में बच्चों के डूबने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मासूमों की जान डूबने से गई है. 17 मई 2023 को जिले के परखंदा गांव में नहाते समय एक 14 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई थी. इस तरह के हादसों से गांव के लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं. वह अपने मासूमों को तालाब में नहाने से रोकने से मना नहीं कर रहे हैं.