छत्तीसगढ़

chhattisgarh

काली माता मंदिर और शीतला माता मढ़िया

ETV Bharat / videos

mcb news: मनेंद्रगढ़ में भक्तों ने दो देवी मंदिरों को चुनरी से जोड़ा

By

Published : Mar 30, 2023, 12:07 AM IST

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: एमसीबी में नवरात्रि पर भक्तों ने एक अलग तरह की परंपरा निभाई है. काली माता मंदिर और शीतला माता मढ़िया को श्रद्धालुों ने 751 मीटर चुनरी से जोड़ा है. इसे 11 घंटे में बांधा गया है. मंदिर समिति इस चुनरी को नवरात्र पूरे होने के एक दिन बाद उतारेगी. फिर उस चुनरी को महिलाओं में साड़ी बनाकर वितरित की जाएगी. काली माता मंदिर और शीतला माता मढ़िया के बीच चुनरी लगाने का काम चैत नवरात्रि की सप्तमी तिथि को किया गया था. इसे कुल 11 घंटे में पूरा किया गया. यह चुनरी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. ताकि पूरे शहर पर माता रानी की कृपा बनी रहे. श्रद्धालुओं में इस परंपरा को लेकर खासा उत्साह है. लोग इसे माता की कृपा बता रहे हैं. इस परंपरा की चर्चा दूर दूर तक हो रही है. लोग इस चुनरी के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details