छत्तीसगढ़

chhattisgarh

टीएस सिंहदेव

ETV Bharat / videos

इंजन कमजोर होंगे, इसलिए महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की जरूरत: टीएस सिंहदेव - टीएस सिंहदेव

By

Published : Jul 4, 2023, 8:22 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- "इंजन कमजोर होंगे, इसलिए उन्हें अब तीन इंजन की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार है, मैं डिप्टी सीएम बना हूं. लेकिन हम यहां कोई इंजन नहीं बना रहे हैं. हम सभी (मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री)  डिब्बों की तरह मुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के लिए काम कर रहे हैं." 

भ्रष्टाचार के आरोपों पर टीएस का बयान: केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा. "जिन्होंने भी गलत काम किया है. उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होती रही है. केजरीवाल जी को तो पहले अपने करीब देखना चाहिए." 

"पायलट विचारवान लीडर, भविष्य उनका है":  राजस्थान में पायलट और गहलोत खेमे के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा, "राजस्थान में एक युवा को पीसीसी प्रमुख के रूप में काम करने का मौका मिला था. उनके पीसीसी प्रेसिडेंट रहते सभी के सहयोग से वहां सरकार बन पाई थी. अन्य दलों के सहयोग भी मिला, जिससे वहां आज स्थिर सरकार है. पायलट की आयु भी 50 के करीब है, काफी यंग हैं, डायनमिक लीडर हैं. पायलट विचारवान लीडर हैं, भविष्य उनका है. उन्हें धैर्य रखना चाहिए. पूरी संभावना है कि आज नहीं तो कल उनको राजस्थान को लीड करने का मौका कांग्रेस पार्टी की ओर से मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details