Truck Burnt In Railway Crossing : रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय जला ट्रक, 8 घंटे बाद रेल और सड़क मार्ग हुआ शुरू
सक्ती : बाराद्वार सकरेली रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया.इस रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक ट्रक में आग लग गई.जिससे ट्रक रेल लाइन के बीच में ही धू धू करके जलने लगा. ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के लिए रेलकर्मियों ने दमकल की गाड़ियों को बुलाया.लेकिन जब तक गाड़ी आती तब तक आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान सक्ती रेल मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा.वहीं रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगने से एनएच जाम हो गया.तड़के सुबह जेसीबी की मदद से किसी तरह से जले हुए ट्रक को रेल मार्ग से हटाया गया.जिसके बाद एनएच का जाम खुला.बताया जा रहा है कि ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था.तभी फाटक के ओएचई लाइन से ट्रक का संपर्क हुआ और आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर और हेल्पर अपनी जान बचा कर वहां से निकल गए.वहीं ट्रक रात भर रेलवे क्रॉसिंग पर ही जलता रहा.जिसके कारण बिलासपुर की ओर से रायगढ़ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को चापा रेलवे स्टेशन में कई घंटों तक रोका गया.करीब आठ घंटे बाद ट्रक को जेसीबी की मदद से रेललाइन से हटाया गया.जिसके बाद रेल और सड़क मार्ग सुचारु रूप से शुरु हुआ.