Dhamtari crime news: असमाजिक तत्वों की रंगदारी से परेशान लोग पहुंचे एसपी दफ्तर - धमतरी जिला के छाती गांव
धमतरी:धमतरी के छाती गांव में भारी संख्या में व्यापारी एसपी ऑफिस पहुंचे. इन व्यापारियों ने सामाजिक तत्वों और रंगदारी करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करने की मांग की है.साथ ही इन व्यापारियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस से पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारियों और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. सोमवार को धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत छाती में व्यापारी बड़ी संख्या में एसपी दफ्तर पहुंचे और उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है. दिनेश चंद्राकर, रेखराज चंद्राकर समेत सभी व्यापारियों का कहना है कि गांव में कुछ असामाजिक तत्व गांव में संचालित दुकानों में जाकर जातिसूचक गाली देते हैं और रंगदारी वसूलते हैं. इतना ही नहीं ये बदमाश लोगों को चाकू दिखाकर डराते हैं. बाहर गांव से आने वाले ग्राहक और दुकानदारों को भी धमकी देते हैं. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर झुंड में खड़े होकर डराया धमकाया जाता है. जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है. व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया है.