छत्तीसगढ़

chhattisgarh

परिवहन विभाग का एक्शन

ETV Bharat / videos

Gaurela Pendra Marwahi: एक्शन मोड में परिवहन विभाग, जारी है बसों की जांच - परिवहन विभाग

By

Published : Jun 24, 2023, 2:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में परिवहन विभाग और जीपीएम पुलिस ने यात्री और स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट किया. बसों के फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, परमिट की जांच लगातार 24 घंटों से जारी है. खुद जिला परिवहन अधिकारी मौके पर मौजूद होकर जांच कर रहे हैं.


जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने कहा कि जिले में कितनी बसें चल रही है. कौन सी बस किस समय में कहा से कहां चलती है. सभी चीजों की जांच की जा रही है. देर रात भी ओवरलोड बसों में कार्रवाई की गई. अभी विभाग की ओर से जांच जारी रहेगी. सभी प्रकार की बस के परमिट की जांच की जाएगी. यात्री बसों का 9 हजार का चालान काटा गया है. वहीं स्कूल बस में भी चालानी कार्रवाई करते हुए 7 बसों से 11 हजार रुपये वसूले है.

लगातार चल रहा अभियान:प्रदेश भर में स्कूल खुलने से पहले स्कूल बसों और निजी बसों के परमिट, लाइसेंस, फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, गाड़ी में फायर सेफ्टी समान, फर्स्ट एड किट, गाड़ी की पार्किंग लाइट, इंडिकेटर सहित दूसरी चीजों की जांच हुई, जिसमें कल्याणिका स्कूल, भारत माता पब्लिक स्कूल, ओरिएंट स्कूल,ASN स्कूल की बसों की जांच की गई. सामान्य कमियों के कारण 09 वाहनों का चालान भी किया गया और उनसे 8600 रुपए वसूला गया. छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली लंबी दूरी की बसों की भी जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details