Guru Ghasidas National Park में सैलानियों ने देखा बाघ - Korea viral video
कोरिया के Guru Ghasidas National Park में बाघ दिखा है. बैकुंठपुर से सैलानी सोनहत के जंगल में पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान उन्होंने जंगल में खुले में बाघ देखा. हमेशा पिंजरे के अंदर दिखने वाला बाघ जब खुले में जंगल में दिखा तो सैलानियों की खुशी की अंदाजा नहीं था. उन्होंने गाड़ी के अंदर से अपने मोबाइल से इसअद्भुत मंजर को कैद कर लिया. Korea news जंगल में बाघ दिखने का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में कुल 5 बाघ हैं और इस जंगल में हजारों वन्य जीव भी है. Tourists saw tiger in Guru Ghasidas National Park
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST