छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पार्षद ने वार्ड में बांटा टमाटर

ETV Bharat / videos

Tomato politics in Bhilai: भिलाई में टमाटर पॉलिटिक्स, पार्षद ने वार्ड में बांटा टमाटर - Bhilai Councilor distributed tomatoes

By

Published : Jul 13, 2023, 10:32 PM IST

भिलाई: इन दिनों लोग सब्जी मंडी में टमाटर को देखकर ही काम चला रहे हैं, क्योंकि टमाटर का भाव बढ़ हुआ है. देश के हर राज्य और जिला में टमाटर 100 से 150 के बीच बिक रहा है. इस बीच भिलाई में टमाटर पॉलिटिक्स हो रही है. भिलाई में पार्षद लोगों को एक-एक किलो टमाटर मुफ्त में बांटरहे हैं. दरअसल, ये पूरा वाकया भिलाई के रामनगर का है. यहां बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड 26 के गरीब वर्ग के लोगों को अनोखा तोहफा दिया है. वार्ड के पार्षद ने लगभग 500 किलो टमाटर अपने वार्ड के लोगों में बंटवा दिए हैं. 

भिलाई के राम नगर वार्ड 26 के पार्षद ने बाकायदा एक-एक किलो का पैकेट तैयार किया. पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि टमाटर महंगा है. आम लोगों को इसे खरीदने में दिक्कत हो रही है. यही कारण है कि हर घर में लोगों की थाली तक वो टमाटर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

पार्षद ने 500 किलो टमाटर लोगों में बांट दिया है.पिछले तीन दिनों से पार्षद लगातार टमाटर मुफ्त में बांट रहे हैं. पार्षद अब तक कुल 1500 किला टमाटर बांट चुके हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details