Mahadev satta case : महादेव सट्टा से जुड़े तीन सटोरिये गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की कार्रवाई - दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव
दुर्ग : भिलाई में महादेव ऑनलाइन सट्टा गेम का संचालन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बार वैशाली नगर पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस ने दीप नगर के एक मकान में दबिश दी और तीन लोगों को एक लैपटॉप समेत 11 मोबाइल फोन के साथ अरेस्ट किया है. आरोपियों के नाम श्रीकांत देशमुख, विवेक सिंह और नीरज कुमार उर्फ राजेश हैं. इन आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. वहीं जांच पूरी नहीं होने की वजह से आरोपियों को 28 मार्च तक कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी :दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस केस में जानकारी दी. अभिषेक पल्लव ने बताया कि '' 16 मार्च को रामनगर भिलाई निवासी भावेश गंधर्व ने वैशाली नगर थाने में आकर पुलिस को जानकारी दी. एसपी ने बताया कि दो महीने पहले श्रीकांत देशमुख ने उसके दुकान जुगनू स्पोर्ट्स में आकर साउथ इंडियन बैंक में अच्छी स्कीम का हवाला देकर खाता खुलवाने के लिए कहा. भावेश गंधर्व ने जुगनू स्पोर्ट्स के नाम से खाता खुलवाया. कुछ दिन बाद श्रीकांत देशमुख अपने दोस्त विवेक सिंह और नीरज के साथ उसके दुकान पर आया और खाते में लोन दिलवाने का भरोसा दिया.''
ये भी पढ़ें- महादेव एप की सेल कंपनियां चलाने वालों तक पहुंची पुलिस
लोन दिलाने के नाम पर लिया खाता :दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक ''इस भरोसे के साथ श्रीकांत देशमुख और उसके दोनों दोस्त भावेश से बैंक खाता, चेक बुक और एटीएम लेकर चले गए. कुछ दिन बाद भावेश को पता चला कि उसके खाते से ऑनलाइन सट्टा की रकम का अवैध लेनदेन हो रहा है. भावेश गंधर्व ने जिसकी लिखित शिकायत वैशाली नगर पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस ने दीप नगर के एक किराए के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का संचालन करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.''