Shiv Talkies Chowk In Bilaspur: चौक पर सरेराह मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, 3 आरोपी गिरफ्तार - सीएसपी संदीप पटेल
बिलासपुर:तारबाहर थाना क्षेत्र में शिव टाकीज चौक पर एक युवक से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एडवांस रकम लेकर कार किसी और को बेचने से नाराज आरोपियों ने एक युवक को तबीयत से धुना. यह पूरी घटना सामने के एक होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रकम लेकर कार किसी और को बेचने से नाराज थे आरोपी:युवक नितेश गुप्ता ने कार बेचने के लिए एडवांस रकम ली, लेकिन कार आरोपियों की बजाय किसी और को बेच दी. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने नितेश को पहले शिव टॉकीज चौक के पास बुलाया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. नितेश ने मारपीट की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई.
सीएसपी संदीप पटेल के मुताबिक केस दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें मोहम्मद इरशाद (फैजनगर तालापारा), अमन दास मानिकपुरी (शिव टॉकीज चौक) और विनोद कश्यप (टिकरापारा) शामिल हैं. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.