Swami Bhajananand Ashram: धार्मिक अनुष्ठान के साथ सामाजिक सरोकार, स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम में 58 बेटियों के हाथ हुए पीले - स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम
कोरबा: देवी संपद मंडल ने विष्णु महायज्ञ के 43वें आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान कर शहर और गांवों के लोगों को जोड़ा. कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को 58 बेटियों के हाथ पीले किए गए. इस परंपरा की शुरुआत से लेकर अब तक यह संख्या 1008 हो गई. कन्यादान के साथ नवदंपत्तियों को आयोजकों ने गृहस्थी के सभी सामान सहित नगद राशि और अनाज भेंट किया. देवी संपद मंडल के प्रतिनिधियों के संरक्षण और मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमदभागवत कथा भी हुई, जिसमें प्रख्यात कथा वाचकों ने भगवान की महिमा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
पिछले 23 वर्षों से हो रहा कन्यादान: स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम से जुड़े समाजसेवी रमेश अग्रवाल ने बताया कि "विष्णु महायज्ञ 43 वर्ष से हो रहा है, जबकि कन्यादान के आयोजन का यह 23वां वर्ष है. इस वर्ष 58 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. इस परिसर से विवाहित जोड़े हमारे साथ पारिवारिक सदस्य की तरह जुड़े हुए हैं. परंपरा को आगे भी जारी रखा जाना हमारा संकल्प है."