Amarjeet Bhagat Danced With Dholak : अलग रंग में दिखे कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, ढोलक लेकर किया करमा नृत्य - अलग रंग में दिखे मंत्री अमरजीत भगत
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 7, 2023, 10:25 PM IST
सरगुजा/ मैनपाट :छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अपने अलग ही रंग में नजर आए.अमरजीत भगत एक दिवसीय प्रवास पर मैनपाट पहुंचे थे.जहां पर अमरजीत भगत नर्मदापुर स्टेडियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए.मंत्री के कार्यक्रम की शुरुआत अरपा पैरी के धार राजकीय गीत के साथ हुई. इसके बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आम जनता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया .
स्थानीय भाषा में लोगों से की बात: इस दौरान अमरजीत भगत ने स्थानीय भाषा कुड़कू बोलकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान अमरजीत भगत ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.साथ ही साथ ग्रामीणों को स्वेच्छानुदान राशि भी चेक के माध्यम से बांटी.लेकिन कार्यक्रम के अंतिम समय मंत्री का अलग रूप लोगों के सामने आया.मंत्री अमरजीत कर्मा नृत्य का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों को देखकर खुद को रोक नहीं सके.इसके बाद कलाकारों के बीच जाकर जोरदार नृत्य करके समां बांध दिया.
अमरजीत भगत का अंदाज लोगों को आया पसंद: मंत्री अमरजीत भगत के डांस को देखकर हर कोई दंग रह गया. उन्होंने आदिवासी समाज के युवक युवतियों के साथ मादर की थाप पर जमकर डांस किया. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया. हर कोई अपने मंत्री जी के इस अंदाज को देख काफी खुश हुआ. चुनावी साल में अमरजीत भगत अब जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि उनका डांस का यह अंदाज चुनाव में कितने लोगों को अपनी ओर खींच पाता है.