सूरजपुर में महिला से रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार - accused of raping a married woman
सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल शुक्रवार रात पीड़िता अपने घर से अकेले निकली थी. इसी दौरान रात में पीड़िता को अकेले देख बाइक सवार दो युवक जबरन पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए. जहां एक आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस केस में आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. रेप के बाद आरोपी तीसरे साथी को लेने गया. तभी पीड़िता किसी तरह भागकर पड़ोस के गांव पहुंची. जहां उसने मदद की गुहार लगाई. ऐसे में पेट्रोलिंग के दौरान निकली पुलिस की टीम को मामले की जानकारी लगी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता से शिनाख्त कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कारवाई में जुटी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST