छत्तीसगढ़

chhattisgarh

संविदा कर्मियों ने जलाई घोषणापत्र की प्रतियां

ETV Bharat / videos

Strike For Regularization : नियमितिकरण की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल,संविदा कर्मियों ने जलाई घोषणापत्र की प्रतियां - विधानसभा चुनाव

By

Published : Jul 8, 2023, 2:35 PM IST

राजनांदगांव  : जिले के संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस दौरान संविदा कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.संविदाकर्मी रोजाना अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. संविदा कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अंतिम अनुपूरक बजट में उन्हें नियमितीकरण की सौगात मिलेगी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में नियमितीकरण को लेकर निर्णय नहीं हुआ. जिसके बाद कर्मचारियों में रोष है.अब संविदाकर्मी मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं.

कांग्रेस के पुराने घोषणापत्र की प्रतियां जलाईं :कर्मचारियों ने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए,घोषणा पत्र की प्रति जलाते हुए अपनी मांग पूरी नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. संविदा कर्मचारी संघ के संयोजक सुदेश यादव और डॉ किरण गायकवाड़ के मुताबिक कैबिनेट बैठक में नियमितीकरण की मांग पूरी होगी ऐसी उम्मीद प्रदेश सरकार से थी. घोषणापत्र के बिंदु क्रमांक 11 में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की बात भी कही गई थी.लेकिन अब तक नियमितीकरण नहीं हुआ है. जिसकी वजह से घोषणा पत्र की प्रतियां जलाई गई है.

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details